लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जिला रामपुर में हुई ट्रेन दुर्घटना को दुःखद बताते हुए रेल हादसे में घायल यात्रियों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने गम्भीर रूप से घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए तथा मामूली रूप से घायलों के लिए 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा करते हुए सिंचाई राज्य मंत्री श्री बलदेव ओलख को घायलों को यह मदद मौके पर ही उपलब्ध कराने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने राहत और बचाव कार्य पूरी तेजी से चलाने के निर्देश देते हुए मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और प्रमुख सचिव गृह को इन कार्यों का प्रभावी अनुश्रवण करने की अपेक्षा की है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal