Thursday , January 2 2025
लखनऊ छात्र आत्महत्या, CMS स्कूल सुसाइड, न्यू ईयर पार्टी के लिए पैसे, बहन के दुपट्टे से फांसी, न्यूक्लियर फैमिली समस्याएं, Lucknow Student Suicide, CMS School Incident, New Year Party Suicide, Sister’s Dupatta Hanging, Nuclear Family Issues, लखनऊ CMS छात्र फांसी, सुसाइड न्यू ईयर पार्टी, 14 वर्षीय छात्र की मौत, बहन के दुपट्टे का फंदा, न्यूक्लियर फैमिली प्रभाव, Lucknow CMS Student Hanging, Suicide for Party Money, 14-Year-Old Boy Death, Sister’s Dupatta Noose, Nuclear Family Impact,
CMS छात्र ने की आत्महत्या

लखनऊ में CMS के छात्र ने सुसाइड, पार्टी के लिए मांगे थे 4 हजार

लखनऊ। लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) के 8वीं के छात्र पुनीत (14 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने नए साल की पार्टी और नए कपड़ों के लिए मां से 4 हजार रुपए मांगे थे। मां ने केवल 1500 रुपए दिए, जिससे नाराज होकर पुनीत ने यह कदम उठाया।

घटना कैसे घटी?

यह घटना लखनऊ के मानक नगर स्थित RDSO परिसर की है। मंगलवार सुबह पिता उमेश कुमार ऑफिस चले गए थे। घर में मां, बहन, और छोटा बेटा पुनीत थे। पुनीत ने बहन के दुपट्टे से फंदा बनाकर पंखे से लटककर जान दे दी।

परिवार का बयान:

पिता उमेश कुमार रेलवे में सेक्शन इंजीनियर हैं। उनका कहना है कि पुनीत दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। बड़ा भाई सुमित कोटा में पढ़ाई कर रहा है। घटना के बाद से मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस की कार्रवाई:

मानक नगर पुलिस के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परिवार ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

साइकोलॉजिस्ट की राय:

साइकोलॉजिस्ट देवर्षि का कहना है कि न्यूक्लियर फैमिली में बच्चों को हर मांग पूरी कर दी जाती है, जिससे वे “ना” सुनने के आदी नहीं होते। जब कोई डिमांड पूरी नहीं होती, तो वे ऐसे चरम कदम उठा लेते हैं।

समाज के लिए संदेश:

विशेषज्ञों ने अपील की है कि माता-पिता बच्चों के साथ संवाद बनाए रखें और उन्हें सही-गलत का अंतर समझाने का प्रयास करें।देश-दुनिया से जुड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ।

विशेष संवाददाता: मनोज शुक्ल।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com