“उत्तर प्रदेश में बर्फबारी और पछुआ हवाओं से कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दी है। मौसम विभाग ने 50 जिलों में कोल्ड डे और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, जिससे तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।”
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बर्फबारी और पछुआ हवाओं के असर से ठंड में तीव्रता बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में प्रदेश के तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। इस दौरान, 50 से अधिक जिलों में शीत दिवस (कोल्ड डे) जैसी स्थितियां बनने और घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।
सोमवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में घने कोहरे ने ठंड को और बढ़ा दिया। कई जिलों में कोल्ड डे जैसी ठिठुरन और गलन की स्थितियां बनीं। रात का पारा 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे ठंड बढ़ गई। कोहरे के कारण आजमगढ़ और चुर्क में दृश्यता 50 मीटर तक सिमट गई, वहीं, कुशीनगर, अलीगढ़ और मुरादाबाद में यह 100 मीटर तक रह गई।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पहाड़ों से आ रही उत्तरी पछुआ हवाओं से ठंड और गलन में वृद्धि होगी। कोहरे के कारण दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट देखी जाएगी।
प्रदेश के लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और अन्य कई जगहों पर कोल्ड डे की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ें : सपा सुप्रीमो का बीजेपी पर बड़ा हमला,कहा बेरोजगारी पर राज्य बना यूपी…
वहीं लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और अन्य आसपास के क्षेत्र में घने कोहरे की चेतावनी है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।