लखनऊ। तैलिक,साहू, राठौर और गुप्ता समाज के लोगों की अन्य समाज के लोगो की राजैनैतिक भागीदारी उनकी जनसंख्या के अनुपात में कम है।
समाज के लोगों को भारत के यह बात ध्यान रखनी होगी कि आजाद भारत के इतिहास में पहला ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो कर्तव्य परायण है।
ऐसे प्रधानमंत्री ने तेली समाज का विश्व स्तर पर मान बढ़ाया है। समाज के लोगों को प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेनी चाहिए, उनसे सीखना चाहिए कि वे चाय बेच कर आज भारत जैसे शक्तिशाली राष्ट्र के प्रमुख पद पर है। उन्होंने नोट बंदी पर कहा कि इससे सभी को तकलीफ है,लेकिन यह भी याद रखना होगा कि किसी बीमारी से निपटनरे के लिए आपरेशन का सहारा लेना पड़ता है और आपरेशन में पीड़ा होती है।
उन्होंने मासिक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आगामी विधानसभा चुनाव में भागीदारी के मुद्दे पर कहा कि आप अगर सक्षम है आपकों लगता है कि आप जीत सकते है तो निश्चित ही महासभा आपका हर स्तर पर सहयोग करेगी।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग चुनाव में लड़े। उन्होंने कहा कि समाज की महिलाओं को उच्च शिक्षा दिलाकर हम उन्हें अपने पैरो पर खड़ाकर दो परिवारों का सम्मान बढ़ाते है। इसलिए महिलाओं का सशक्कतीकरण बहुत जरूरी है। उनकी राजनैतिक भागीदारी को भी बढ़ाना होगा।
बैठक में उन्होंने भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की युवा कमेटी को उनके नियुक्ति पत्र देकर समाज की बेहतरी के लिए कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि युवा ही देश के विकास की रीढ़ है।
भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा कोर कमेटी की बैठक संचालन कर रहे एडवोकेट रमाशंकर गुप्ता ने नई युवा टीम की घोषणा करते हुए उपस्थित प्रदेश भर से आए सदस्यों को बताया कि युवा टीम प्रदेश अध्यक्ष विनोद राठौर के नेतृत्व में कार्य करेगी।
इनके साथ कार्यवाहक प्रदेश के अध्यक्ष में एडवोकेट रमाशंकर गुप्ता, प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर, प्रदेश युवा प्रभारी गणेश गांधी उर्फ शनि राठौर,
प्रदेश युवा संगठन मंत्री राजेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष में अशोक कुमार गुप्ता, मुकेश साहू, कमलेश साहू, नरेन्द्र राठौर, कोषाध्यक्ष मुकेश साहू,युवा संगठन मंत्री में के.के.साहू, प्रवीन कुमार साहू, प्रदेश युवा सचिव राहुल साहू वैश्य, धर्मेन्द्र राठौर, प्रदेश कार्यकारिणी में धीरज साहू, सन्तोष साहू, अवधेश साहू, अभिषेक साहू उर्फ सुमित घोषित किए गए।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा 18 जनपदों के युवा अध्यक्ष में विकास साहू लखनऊ, रविकृष्ण गुप्ता मिर्जापुर, विशाल साहू देवरिया, प्रमोद साहू फतेहपुर, अवनीश साहू कानपुर देहात, सुधाकर गुप्ता गोरखपुर, कमल साहू बरेली, अरविन्द कुमार गुप्ता जौनपुर, धर्मेन्द साहू बांदा,
अशोक राठौर लखीमपुर खीरी, मनोज कुमार गुप्ता बहराइच, दिलीप कुमार साहू फैजाबाद, आशीष साहू रायबरेली, त्रिवेणी गुप्ता कुशीनगर, राजकुमार साहू अम्बेडकर नगर, एमआर साहू गोण्डा, मनोज कुमार साहू बलरामपुर और रंजीत साहू युवा जिला अध्यक्ष झासी बनाए गए है।
इस मासिक बैठक को अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय प्रभारी जितेन्द्र माथुर, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अरविन्द गांधी, राष्ट्रीय प्रवक्ता डा.फूलकली गुप्ता,प्रदेश अध्यक्ष गांधी डी.सी. गुप्ता, मीडिया प्रभारी राजेश साहू, महिला महामंत्री अर्जना साहू, महिला प्रभारी माया साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र साहू, शिवशंकर साहू, शीतला साहू, योगेश साहू, हीरालाल गुप्ता और उमाशंकर साहू ने सम्बोधित किया।