Thursday , January 9 2025

अखिलेश सरकार प्रदेश की जनता के साथ छल कर रही है: वीरेन्द्र तिवारी

viलखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेंद्र तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि विकास विरोधी, गुंडागर्दी-भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार प्रदेश की जनता के साथ छल कर रही है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत उत्तर प्रदेश में भी लोगों तक बेहतर निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं और निशुल्क एम्बुलेंस सुविधा प्रदान कराई जा रही है, जबकि राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अकेले अपनी फोटो लगाकर प्रदेश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है ।

रविवार को जारी एक बयान में श्री तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राशन कार्डो पर अपनी फोटो छपवा कर क्या साबित करना चाहते है,जबकि राशन वितरण व्यवस्था केन्द्र सरकार के अंतर्गत आती है उसी के अंतर्गत अंत्योदय योजना चलाई जा रही है, जिससे प्रत्तेक ग्रमीण एवं शहरी क्षेत्रों के गरीब,पिछड़े,दलित,बेसहारा परिवारों को भरपेट भोजन मिल सके ।

उन्होंने कहा कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे में केंद्र सरकार धन एवं तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराई है,परन्तु मुख्यमंत्री श्री यादव को इतनी जल्दी है की अधूरे एक्स प्रेस वे का उद्घाटन कर दिया है ।

श्री तिवारी ने कहा कि तकनीकी सुविधाओं के साथ-साथ लखनऊ मेट्रो परियोजना में 75 प्रतिशत धन केन्द्र सरकार ने दिया तब जाके लखनऊ मेट्रो का कार्य कार्यदायी संस्थाओ ने कार्य प्रारम्भ किया। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता सपा को नकार देगी उसी के डर से अधूरी योजनाओं का शुभारम्भ करके मुख्यमंत्री सभी योजनाओ का अकेले ही श्रेय लेना चाहते है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com