Friday , January 3 2025
कांग्रेस केजरीवाल RSS एजेंट, केजरीवाल RSS चिट्ठी विवाद, संदीप दिक्षित बयान, AAP कांग्रेस टकराव, RSS से केजरीवाल संबंध, Congress Kejriwal RSS agent, Kejriwal RSS letter controversy, Sandeep Dikshit statement, AAP Congress clash, Kejriwal RSS connection, केजरीवाल RSS विवाद, कांग्रेस का हमला केजरीवाल पर, संदीप दिक्षित बयान RSS, Kejriwal RSS controversy, Congress attack on Kejriwal, Sandeep Dikshit RSS statement, #Kejriwal, #RSSControversy, #CongressAttack, #AAPPolitics, #SandeepDikshit, #KejriwalRSSLetter, #PoliticalTension,
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल

कांग्रेस का हमला: केजरीवाल को बताया RSS का एजेंट

नई दिल्ली। पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस ने RSS का एजेंट बताया है। कांग्रेस नेता संदीप दिक्षित ने केजरीवाल के RSS को लिखे पत्र को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

संदीप दिक्षित ने कहा, “पत्र तो उन्हें लिखा जाता है जिनसे सीधा रिश्ता होता है। केजरीवाल को RSS से अपनापन क्यों महसूस होता है? हमने पहले ही कहा था कि केजरीवाल RSS के एजेंट हैं। अब उन्होंने खुद ही इसे साबित कर दिया।”

हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने एक बयान में कहा था कि उनके पिता RSS से जुड़े थे। इसके बाद केजरीवाल ने RSS को एक पत्र लिखा, जिससे उनके और संगठन के संबंधों पर सवाल खड़े होने लगे।

केजरीवाल ने कहा कि उनके पिता का RSS से जुड़ाव था, लेकिन इसका उनकी राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कांग्रेस के आरोपों को “राजनीतिक हताशा” करार दिया।

RSS से जुड़े इस विवाद ने कांग्रेस और AAP के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है। विपक्ष ने इसे “राजनीतिक अवसरवाद” बताया, जबकि AAP ने आरोपों को खारिज करते हुए कांग्रेस पर “दोहरे मापदंड” अपनाने का आरोप लगाया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com