Friday , January 3 2025
महाकुंभ 2025, अटल अखाड़ा छावनी प्रवेश, नागा संन्यासी महाकुंभ, सूर्य प्रकाश भाला, प्रयागराज महाकुंभ अखाड़े, कुंभ मेला शोभायात्रा, संतों का स्वागत पुष्प वर्षा, Mahakumbh 2025, Atal Akhada tent entry, Naga Sadhus Mahakumbh, Surya Prakash spear, Prayagraj Mahakumbh akhadas, Kumbh Mela procession, saints welcome with flowers, महाकुंभ अटल अखाड़ा, नागा संन्यासियों का प्रवेश, सूर्य प्रकाश भाला महाकुंभ, प्रयागराज कुंभ मेला शोभायात्रा, Mahakumbh Atal Akhada, Naga Sadhus entry, Surya Prakash spear Mahakumbh, Prayagraj Kumbh Mela procession, #Mahakumbh2025, #AtalAkhada, #NagaSadhus, #SuryaPrakash, #PrayagrajKumbh, #KumbhMelaProcession, #DevotionAndTradition,
अटल अखाड़े की भव्य छावनी प्रवेश यात्रा

महाकुंभ 2025: श्री शंभू पंचदशनाम अटल अखाड़ा का भव्य छावनी प्रवेश

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के आयोजन में प्रयागराज के संगम तट पर श्रद्धा और भक्ति की गंगा बह रही है। बुधवार को श्री शंभू पंचदशनाम अटल अखाड़ा ने महाकुंभ क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा के साथ छावनी प्रवेश किया। अलोपीबाग स्थित अखाड़े के मुख्यालय से शुरू हुई यह यात्रा अनुशासन, परंपरा और आस्था का अद्भुत संगम बनी।

अखाड़े की शोभायात्रा में सबसे आगे गणपति की सवारी थी। इसके बाद अखाड़े के परंपरागत देवताओं की झांकी और नागा संन्यासियों का दल दिखाई दिया। शोभायात्रा का नेतृत्व आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती ने किया।

शोभायात्रा में नागा संन्यासियों की भव्य उपस्थिति ने श्रद्धालुओं का ध्यान खींचा। यह पहला अवसर था जब नागा संन्यासिनियां भी यात्रा का हिस्सा बनीं। बाल नागा की उपस्थिति ने बच्चों और युवाओं के बीच विशेष आकर्षण पैदा किया।

अटल अखाड़े की शोभायात्रा में सबसे आगे “सूर्य प्रकाश” नामक भाले को रखा गया। फूलों से सजे इस भाले को अखाड़े का इष्ट मानकर महाकुंभ में विशेष स्थान दिया जाता है।

महाकुंभ मेला प्रशासन ने शोभायात्रा के मार्ग में कई जगह संतों का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। पांच किलोमीटर की यात्रा पूरी कर अखाड़ा सेक्टर 20 में पहुंचा, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने संतों का आशीर्वाद लिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com