Thursday , January 2 2025
अखिलेश यादव कैलेंडर, समाजवादी पार्टी 2025, संतोष पाण्डेय कैलेंडर, समाजवादी विचारधारा, पीडीए 2025, सामाजिक न्याय, आरक्षण, जातीय जनगणना, समाजवाद, UP Politics, Samajwadi Party Calendar, Akhilesh Yadav News, Santosh Pandey Calendar,अखिलेश यादव नया कैलेंडर, पीडीए समाजवादी विचारधारा, समाजवादी पार्टी कैलेंडर, संतोष पाण्डेय 2025, समाजवादी विचारधारा प्रचार, UP News, समाजवादी पार्टी के लक्ष्यों का प्रचार,#AkhileshYadav #SamajwadiParty #PDA2025. #SocialJustice. #Equality. #Reservation. #AkhileshYadavCalendar. #SamajwadiIdeology. #UPPolitics,
अखिलेश यादव का पीडीए कैलेंडर

अखिलेश यादव ने नववर्ष 2025 पर नया कैलेंडर जारी किया, समाजवादी विचारधारा को बढ़ावा देने का संदेश

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय लखनऊ में नववर्ष 2025 के अवसर पर श्री संतोष पाण्डेय, पूर्व विधायक लम्भुआ सुल्तानपुर का नया कैलेंडर “पीडीए वर्ष 2025” के रूप में जारी किया।

इस कैलेंडर के आवरण पर कर्मयोद्धा श्री अखिलेश यादव का चित्र अंकित है, और इसमें प्रमुख विचारकों के छायाचित्रों के साथ उनके आदर्श वाक्य भी दर्शाए गए हैं। इस कैलेंडर का प्रमुख उद्देश्य पीडीए और समाजवादी विचारधारा को व्यापक स्तर पर प्रचारित करना है।

श्री संतोष पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने पीडीए के लिए जो नया नारा दिया है, उसमें पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, गरीब, अगड़े, महिलाएं, आदिवासी सभी के हितों का संरक्षण किया गया है। इस नारे के माध्यम से सामाजिक न्याय, आरक्षण और जातीय जनगणना के जरिए शोषित, वंचित और पीड़ित समाज को सम्मान और भागीदारी देने का प्रावधान किया गया है।

समाजवादी पार्टी का यह कदम समाजवाद के सिद्धांतों को बढ़ावा देने और समाज के सभी वर्गों को समान अवसर देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। यह पार्टी के लक्ष्य को और अधिक स्पष्ट करता है, जिसमें समाज के हर वर्ग की बराबरी, सामाजिक न्याय और उनके अधिकारों की रक्षा की जाती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com