नई दिल्ली। कांग्रेस ने संसद में शुरू होने जा रहे शीतकालीन सत्र पर अपनी रणनीति पर चर्चा की। माना जाता है कि पार्टी नोटबंदी तथा अन्य मुद्दों को लेकर दोनों सदनों में सरकार से बहस करेगी।
कांग्रेस नेताओं ने सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से पहले कमेटी बैठक की। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक के दौरान शीर्ष नेताओं की सलाह थी कि नोटबंदी के मुद्दे और इसकी आरम्भ होने पहले भाजपा को इसके कथित लीक होने के बारे में संसद के दोनों सदनों में सवाल उठाया जाएगा।
इसके अलावा कांग्रेस ‘वन रैंक वन पेंशन’, जम्मू कश्मीर की स्थिति, रेलवे तथा केंद्रीय बजट के विलय जैसे मुद्दों पर भी चर्चा करना चाहती है। इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी, अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद आदि मौजूद थे।