मुंबई। पूरा दिन गिरावट पर कारोबार करते शेयर बाजारों ने सेशन का अंत भारी गिरावट पर किया। सेंसेक्स 514 अकों का गोता खाकर बंद हुआ जबकि निफ्टी करीब पांच महीनों के निचले स्तर पर 8,108 पर सिमटा। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,809।61 के ऊपरी और 26,253.63 के निचले स्तर पर पहुंचा।
मंगलवार के कारोबारी सेशन में रुपए और सेंसेक्स दोनों में जबरदस्त कमजोरी देखी गई। अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से जारी बिकवाली के दौर के बाद सरकार का विमुद्रीकरण का फैसला भी बाजार पर भारी पड़ा। सेंसेक्स 1.49% यानी 401 अंकों की तीखी गिरावट के साथ 26418 के स्तर पर देखा गया जबकि निफ्टी 1.56% यानी 130 अंकों की गिरावट के साथ 8167 के स्तर पर देखा गया।