लखनऊ। मंगलवार को लखनऊ के चिनहट थाने में कांग्रेस नेता ललन कुमार ने केन्द्रीय मंत्री समेत यूपी सरकार के मंत्री व अन्य कई नेताओं के खिलाफ राहुल गाँधी पर अभद्र टिप्पड़ी करने के मामले में तहरीर दी है।
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रघुराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, शिंदे गुट महाराष्ट्र के विधायक संजय गायकवाड़, दिल्ली के बिह्जेपी नेता तरविन्दर मारवा, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर राजीव भाटिया के खिलाफ थाना चिनहट में इन सभी पर एफआईआर दर्ज कराने को लेकर एप्लीकेशन दी है। इन सभी नेताओं पर मुकदमा दर्ज करने की मांग अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, व बीकेटी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ललन कुमार कर रहे हैं। ललन के साथ ही अन्य कांग्रेसी भी मौके पर मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: यमुना नदी का बढ़ा जलस्तर, किसानों की फसल डूबी
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal