Saturday , November 9 2024
कानपुर में घर से खींचकर चौराहे पर दबंगों ने युवक की पीट-पीट कर की हत्या

दो थाना क्षेत्रों में मिले दो शव, मचा हडकंप,

बहराइच। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो शव बरामद किए गए। इनमें एक ही पानी में डूबने और दूसरे की नाली में गिरने से मौत होना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए पुलिस बहराइच ने भेज दिया है।]


खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम लौकिहा के मजरा पश्चिमी लौकिहा निवासी राधेश्याम (45) पुत्र बहादुर रविवार शाम को सात बजे घर से नित्य क्रिया के लिए निकला था। लेकिन वह घर नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने खोजबीन कर शुरू की लेकिन उसका पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। लापता राधेश्याम की तलाश में परिवार के लोग लगे हुए थे। पुलिस भी अपने स्तर से पता लग रही थी। लेकिन इस बीच मंगलवार सुबह उसका शव बेलहा बेहरौली तटबंध के निकट गड्ढे में भरे पानी में उतराता मिला।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने केन्द्रीय मंत्री समेत कई अन्य के खिलाफ दी तहरीर

आसपास के लोगों ने मृतक की पहचान राधेश्याम के रूप में की। साथ ही पुलिस को शव मिलने की जानकारी दी गई। थाने पर गुमशुदगी का मामला पुलिस ने दर्ज किया था। शव मिलने के बाद पत्नी ज्ञानवती की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह का कहना है कि पानी में डूबने से ग्रामीण की मौत हुई है।

उधर दूसरा मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र का है। नगर क्षेत्र में जल निकासी के लिए नाली और नाले का निर्माण कराया गया था। मिहीपुरवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 के वार्ड वासियों का आरोप है कि सड़क निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार ने लगभग दो वर्ष बीत जाने के बाद भी नाली पर नहीं रखे गए ढक्कन नही रखे। नाली खुली पड़ी है। आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं।
सोमवार को शराब पीकर पहलवान यादव पुत्र स्व. अशर्फी लाल 55 वर्ष अपने घर जा रहा था। लोगों का कहना है कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नाली में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com