Thursday , February 20 2025
युवा कांग्रेस, यंग इंडिया के बोल, कांग्रेस के कार्यक्रम, युवा मंच, उत्तर प्रदेश कांग्रेस, सीजन-5, भारतीय युवा कांग्रेस, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, भाजपा के खिलाफ युवा आंदोलन, बेरोजगारी, महंगाई, लोकतंत्र, युवा शक्ति, Youth Congress, Young India Bol, Uttar Pradesh Congress, Youth Platform, Political Movement, Government Policies, Unemployment, Inflation, Youth Power, Season 5. युवा कांग्रेस कार्यक्रम, यंग इंडिया के बोल पोस्टर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, युवा मंच, सीजन-5 लॉन्च, कांग्रेस की प्रेसवार्ता, युवा शक्ति की तस्वीरें, Young India Bol Poster, Uttar Pradesh Congress Head, Youth Platform, Youth Movement Photos, Political Leaders at Event.
यंग इंडिया के बोल' सीजन-5

“कांग्रेस के सीजन-5 ‘यंग इंडिया के बोल’ कार्यक्रम से युवाओं को मिलेगी राष्ट्रीय पहचान”

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘यंग इंडिया के बोल’ कार्यक्रम के सीजन-5 की शुरुआत की और इसका पोस्टर लॉन्च किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को अपनी प्रतिभा को सामने लाने का एक मंच प्रदान करना है, ताकि वे जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी आवाज उठा सकें। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय ने इस कार्यक्रम के लॉन्च के मौके पर कहा कि कांग्रेस का युवा भाजपा के तानाशाही रवैये, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव विनीत कम्बोज ने कहा कि ‘यंग इंडिया के बोल’ का मंच युवाओं के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है, जहां वे अपनी आवाज़ उठा सकते हैं और आम जनता के मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। यह कार्यक्रम 15 दिसंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर चुका है, और कांग्रेस नेताओं का मानना है कि यह मंच युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा।

युवाओं की इस बुलंद आवाज़ के साथ कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी लड़ाई को और मजबूत करने की योजना बनाई है। इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं का उत्साह साफ झलक रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com