Saturday , January 4 2025
अभिजीत भट्टाचार्य, रणबीर कपूर, राम मंदिर उद्घाटन, गोमांस, गाय माता, शाहरुख खान, राजनीति, हिंदुत्व, अंडरवर्ल्ड एक्सटोर्शन, अभिजीत भट्टाचार्य इंटरव्यू, Abhijeet Bhattacharya, Ranbir Kapoor, Ram Mandir Inauguration, Beef, Cow Mother, Shah Rukh Khan, Politics, Hindutva, Underworld Extortion, Abhijeet Bhattacharya Interview, अभिजीत भट्टाचार्य की आलोचना, राम मंदिर उद्घाटन, गोमांस पर टिप्पणी, रणबीर कपूर विवाद, शाहरुख खान विवाद, हिंदुत्व पर अभिजीत भट्टाचार्य के विचार, Abhijeet Bhattacharya criticism, Ram Mandir Inauguration, Beef comment, Ranbir Kapoor controversy, Shah Rukh Khan controversy, Hindutva views by Abhijeet Bhattacharya,
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का विवादित बयान

अभिजीत भट्टाचार्य का विवादित बयान: “राम मंदिर के उद्घाटन में बुलाया गया जो गोमांस खाते हैं”

मुंबई। पॉपुलर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य इन दिनों अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं। इस इंटरव्यू में उन्होंने शाहरुख खान से मतभेद, देशभक्ति, राजनीति, और हिंदुत्व पर अपनी राय रखी। साथ ही उन्होंने रणबीर कपूर पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, “राजनीति के चलते ऐसे कलाकारों को

अभिजीत ने कहा, “राम मंदिर में जितने भी लोग गए, उनमें से एक भी नेशनलिस्ट नहीं था। इन कलाकारों में से कोई पाकिस्तान के साथ कोलैबोरेशन करके शो कर रहा है, और ये लोग कभी पाकिस्तान का खंडन नहीं करते।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि जिन कलाकारों को राम मंदिर उद्घाटन के लिए बुलाया गया था, उनकी पत्नियाँ भी अपशब्द बोलती हैं, और इन कलाकारों ने कभी भी पाकिस्तान के खिलाफ आवाज नहीं उठाई।

अभिजीत ने कहा, “आप कहते हो गाय हमारी माता है, फिर ऐसे बंदे को बुलाया जो गोमांस खाता है?” यह बयान सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आया है।

सिंगर ने राजनीति पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, “पॉलिटिक्स बहुत अजीब सी चीज है। मैं कभी राजनीति में नहीं जा सकता।” इसके साथ ही उन्होंने हिंदू धर्म के प्रति अपने समर्थन की बात भी की और कहा, “गर्व से कहो कि हम हिंदू हैं। हिंदुस्तान हमारे बाप का है, हमारे बाप के बाप के बाप का है।”

अभिजीत ने एक और चौंकाने वाली बात साझा की। उन्होंने बताया कि एक बार अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने उनसे 60 लाख रुपये की मांग की थी। हालांकि, अभिजीत के पास इतने पैसे नहीं थे। इस मुश्किल घड़ी में, वह अबू सलेम की गर्लफ्रेंड को फोन करके गाना सुनाया करते थे ताकि पैसे कम किए जा सकें।

अभिजीत भट्टाचार्य एक समय में बॉलीवुड के प्रमुख प्लेबैक सिंगर्स में से थे। उन्होंने “शोला और शबनम,” “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे,” “राजा बाबू,” “कूली नंबर वन,” और अन्य कई हिट फिल्मों के गाने गाए हैं। उन्हें “यस बॉस” के गाने “मैं कोई ऐसा गीत गाऊं” के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com