Saturday , January 4 2025
केजरीवाल शीशमहल विवाद, अमित शाह केजरीवाल हमला, 45 करोड़ शीशमहल, दिल्ली चुनाव 2025 केजरीवाल, आम आदमी पार्टी विवाद, Kejriwal palace controversy, Amit Shah on Kejriwal, 45 crore palace, Delhi elections 2025 AAP, Kejriwal corruption allegations, केजरीवाल शीशमहल, 50 लाख का कार्पेट विवाद, अमित शाह हमला केजरीवाल, दिल्ली चुनाव भ्रष्टाचार मुद्दा, Kejriwal mansion, 50 lakh carpet controversy, Amit Shah attacks Kejriwal, Delhi election corruption issue,
अमित शाह का अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला

केजरीवाल पर अमित शाह का हमला: ’45 करोड़ का शीशमहल बनवाया’

नई दिल्ली। दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने केजरीवाल पर जनता के पैसे के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा, “केजरीवाल ने सत्ता में आने से पहले कहा था कि वे घर और गाड़ी नहीं लेंगे, लेकिन अब उन्होंने 45 करोड़ रुपए खर्च करके शीशमहल बनवा लिया है।”

शाह ने आगे कहा कि केजरीवाल के शीशमहल में 50 लाख रुपए का कार्पेट लगाया गया है। “जनता को धोखा देने वालों को हिसाब देना होगा। लेकिन अब ये लोग हमसे ही सवाल पूछ रहे हैं,” उन्होंने तीखे शब्दों में कहा।

  1. 45 करोड़ का शीशमहल: अमित शाह का दावा है कि केजरीवाल ने 45 करोड़ रुपए का आलीशान घर बनवाया है।
  2. 50 लाख का कार्पेट: शाह ने कहा कि इस घर में 50 लाख रुपए का विशेष कार्पेट बिछवाया गया।
  3. भ्रष्टाचार का आरोप: शाह ने कहा कि केजरीवाल को जनता के पैसे का हिसाब देना होगा।

दिल्ली चुनाव 2025 के मद्देनजर बीजेपी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को घेरने की रणनीति बनाई है। अमित शाह ने कहा कि “केजरीवाल ने अपने कार्यकाल में केवल जनता को गुमराह किया है।”

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com