“STF ने मुरादाबाद में एनकाउंटर के दौरान किडनैप हुए जियो फाइबर मैनेजर अभिनव भारद्वाज को छुड़ा लिया। 20 लाख की फिरौती मांगने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार।”
हाथरस। हाथरस से किडनैप किए गए जियो फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज को STF ने मुरादाबाद में एनकाउंटर के बाद सुरक्षित छुड़ा लिया। शनिवार सुबह 5 बजे मुरादाबाद के डीएम आवास के पास STF ने बदमाशों की कार को घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें अल्मोड़ा निवासी विशाल के गले में गोली लग गई। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
घटनाक्रम:
किडनैपिंग का प्लान: हाथरस निवासी अभिनव भारद्वाज 1 जनवरी को पार्टी के बाद घर नहीं लौटे। उनकी पत्नी स्वीटी भारद्वाज को कॉल कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई।
यह तस्वीर एनकाउंटर में घायल आरोपी विशाल की है।
आरोपी का दावा: किडनैपर ने खुद को दिल्ली के कुख्यात बदमाश टिल्लू ताजपुरिया का सदस्य बताया और धमकी दी कि पैसे नहीं दिए तो लाश भेज देंगे।
STF की कार्रवाई: परिजनों ने मुरादाबाद में किडनैपर को पैसे दिए। STF ने पीछा कर मुठभेड़ में बदमाशों को घेर लिया।
पुलिस की भूमिका:
मुरादाबाद के एसपी सिटी रणवीर सिंह ने बताया कि बदमाशों ने अभिनव को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में रखा था। फिरौती के लिए परिजनों को मुरादाबाद बुलाया। STF ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों को गिरफ्तार किया और अभिनव को सुरक्षित बचा लिया।
देशभर की ताजा घटनाओं और अपराध से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। यहाँ हर महत्वपूर्ण खबर का सटीक और विस्तृत विश्लेषण मिलेगा।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल