जम्मू। केंद्रशासित राज्य जम्मू-कश्मीर में त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच विधानसभा चुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे शुरू हो गई। अनुच्छेद 370 व 35ए के समाप्त होने के बाद यह केंद्रशासित प्रदेश की पहली सरकार होगी। माना जा रहा है कि दोपहर 12 बजे तक किस पार्टी को जनादेश मिल रहा है यह तस्वीर साफ हो जाएगी। हालांकि अधिकतर एग्जिट पोल्स में जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर त्रिशंकु जनादेश का अनुमान लगाया गया है। जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद तीन चरणों में चुनाव कराए गए।
मतगणना को लेकर पूरे प्रदेश में सुरक्षा के त्रिस्तरीय बंदोबस्त किए गए हैं। मतदान केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को और बुलेटप्रूफ बंकरों को तैनात किया गया है। इस बीच जम्मू, राजोरी, पुंछ, डोडा, रामबन, किश्तवाड़, सांबा, कठुआ, उधमपुर और रियासी में सुरक्षाबलों की पर्याप्त मात्रा में तैनाती की गई है। कश्मीर के भी सभी जिलों श्रीनगर, हंदवाड़ा, कुपवाड़ा, बारामुला, गांदरबल, पुलवामा, शोपियां, अनंतनाग आदि में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। हर मतगणना केंद्र पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं। मतगणना शुरू होने से पहले राज्य के बड़े नेता पूजा-पाठ में जुट गए हैं। भाजपा के रवींद्र रैना सुबह-सवेरे से ही हवन-यज्ञ में व्यस्त हैं और अपनी जीत के लिए कामना कर रहे हैं।
also read: यूपी के बाद अब हिमाचल में 12 अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति आदेश जारी
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal