Thursday , February 20 2025
मणिपुर संकट, CM बीरेन सिंह, NPP समर्थन वापसी, NDA बैठक मणिपुर, मणिपुर आदिवासी विधायक, Manipur Crisis, CM Biren Singh, NPP Withdraws Support, NDA Meeting Manipur, Tribal MLAs Manipur, मणिपुर राजनीतिक संकट, मुख्यमंत्री बीरेन सिंह संकट, NDA विधायक बैठक, NPP समर्थन वापसी, मणिपुर आदिवासी नेताओं की नाराजगी, Manipur Political Turmoil, CM Biren Singh in Trouble, NDA Meeting Absentees, NPP Withdraws Support Manipur, Tribal MLAs Boycott,
NPP समर्थन वापसी

मणिपुर में CM बीरेन सिंह की कुर्सी पर संकट, NDA बैठक से 18 विधायक गायब

मणिपुर । मणिपुर में मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह की सरकार संकट में आ गई है। हालात तब बिगड़े जब कोनराड संगमा की पार्टी नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) ने सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया। इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद बुलाई गई NDA की बैठक में बीरेन सिंह को बड़ा झटका लगा।

NDA की इस बैठक में 45 में से सिर्फ 27 विधायक ही पहुंचे। 60 सदस्यीय विधानसभा में NPP के 7 विधायक हैं, जिन्होंने बैठक से दूरी बनाए रखी। इसके अलावा बीजेपी के 7 विधायक और 10 आदिवासी विधायक भी बैठक में गैरहाजिर रहे।

NPP के समर्थन वापसी के चलते मणिपुर की सरकार पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। 60 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 31 है। NPP के हटने के बाद सरकार को अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए अन्य दलों और निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल करना होगा।

सूत्रों के मुताबिक, आदिवासी विधायकों की गैरमौजूदगी उनके सरकार से बढ़ते असंतोष का संकेत है। राज्य में पहले से ही जातीय तनाव और हिंसा के हालात हैं, और इस राजनीतिक अस्थिरता ने स्थिति को और जटिल बना दिया है।

मणिपुर में लंबे समय से तनाव और अशांति का माहौल है। इस सियासी संकट ने राज्य प्रशासन की कार्यक्षमता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com