बहराइच। शहर के मोहल्ला बशीरगंज निवासी किशोर को सोमवार को एक मेडिकल स्टोर संचालक ने पत्नी से फोन कर घर बुलवाया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की। शरीर को गर्म लोहे से जलाया।
इसके बाद किशोर को राम गांव थाना क्षेत्र में फेंक दिया। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली नगर के मोहल्ला बशीरगंज निवासी मोहम्मद फैसल क्षेत्र के मोहल्ला नाजिरपुरा बागवानी निवासी चांद बाबू के मेडिकल पर पांच वर्षों से काम करता था। मेडिकल पर काम करने के दौरान किशोर का मेडिकल स्टोर संचालक पत्नी से दोस्ती हो गई। इसका चांद बाबू विरोध करता था।
इसके बाद भी मामला शांत न होने पर चांद बाबू ने सोमवार शाम को पत्नी से फोन करवाकर किशोर को घर बुलाया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की। शरीर को गर्म लोहे से जलाया गया है।
पूरी तरह से तालिबानी सजा देने के बाद सभी ने राम गांव थाना क्षेत्र के बरुआ घाट के पास किशोर को फेंक दिया। फिर सभी फरार हो गए। किसी तरह किशोर जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ पुराने दुकान पहुंचा।
यहां से लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रात में ही पुलिस ने पहुंच कर जांच की। थानाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने बताया कि घायल के पिता की तहरीर पर चांद बाबू और एक अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal