Sunday , January 12 2025
महाकुंभ 2025, संगम स्नान, डिजिटल महाकुंभ, यूपी पुलिस सुरक्षा, कुंभ मेला, सुरक्षा व्यवस्था, संगम तट, वीआईपी घाट, सोशल मीडिया महाकुंभ, नेशनल यूथ डे, सनातन संस्कृति, डिजिटल दर्शन, महाकुंभ की तस्वीरें, सोशल मीडिया क्रेज, उत्तर प्रदेश महाकुंभ, AI cameras, Integrated Command Center, Mahakumbh 2025, Kumbh Mela, Allahabad security, Digital Kumbh, Youth Day Kumbh, Social Media Kumbh, Ganga Snan, Kumbh Mela Security,महाकुंभ सुरक्षा, संगम तट स्नान, डिजिटल महाकुंभ दर्शन, यूपी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था, संगम पर श्रद्धालु, सोशल मीडिया पर महाकुंभ, कुंभ मेला 2025, संगम पर युवाओं का उत्साह, वीआईपी घाट स्नान, एआई कैमरा सुरक्षा, महाकुंभ की तस्वीरें और वीडियो, डिजिटल महाकुंभ दर्शन, गंगा स्नान, Kumbh Mela 2025, Allahabad Kumbh Snan, Digital Kumbh Mela, Social Media Trends Kumbh,
लाखों श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान

संगम तट पर उमड़ा आस्था का हुजूम, लाखों श्रद्धालुओं ने किया महास्नान

महाकुंभनगर। महाकुंभ 2025 के महास्नान से एक दिन पहले ही संगम तट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। लाखों श्रद्धालुओं ने रविवार को संगम में पवित्र स्नान किया, जिसमें युवाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस दौरान सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से महाकुंभ नगर में चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है। डीआईजी वैभव कृष्ण और एसएसपी राजेश द्विवेदी ने खुद सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग की और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।

संगम तट पर आस्था का माहौल देखकर युवा अपनी परंपराओं से जुड़ने के लिए उमड़े। महाकुंभ में डिजिटल क्रेज भी देखा गया, जहां श्रद्धालुओं ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से घरवालों को डिजिटल दर्शन कराए। सोशल मीडिया पर विशेष तौर पर वीआईपी घाट और संगम नोज पर स्नान करते हुए तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। कुछ श्रद्धालु फेसबुक लाइव, यूट्यूब लाइव और वॉट्सएप पर ग्रुप कॉलिंग कर रहे थे, जिससे महाकुंभ का क्रेज और भी बढ़ गया।

नेशनल यूथ डे के अवसर पर, युवाओं में सनातन संस्कृति और परंपरा के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। यह महाकुंभ युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ने का एक माध्यम बन रहा है। सुरक्षा के लिहाज से एआई कैमरों का इस्तेमाल किया गया है, जो हर गतिविधि की निगरानी करते हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने यूपी सरकार की सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की, और कहा कि पहले कभी इतनी सुसंगत व्यवस्था नहीं देखी थी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com