Sunday , January 12 2025
महाकुंभ सुरक्षा, प्रयागराज सुरक्षा, यूपी पुलिस, कुंभ मेला, श्रद्धालु सुरक्षा, उत्तर प्रदेश पुलिस, चेकिंग और फ्रिस्किंग, 102 मोर्चे, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, पीएसी, ड्रोन निगरानी, बम निरोधक दस्ते, एंटी सबोटाज टीम, जल मार्ग सुरक्षा, प्रयागराज महाकुंभ, Kumbh Mela security, UP Police, Allahabad security, Drone surveillance, Anti sabotage team, CAPF, PAC, Bomb Disposal Squad,महाकुंभ सुरक्षा चक्रव्यूह, प्रयागराज सुरक्षा इंतजाम, यूपी पुलिस सुरक्षा प्रबंध, कुंभ मेला चेकिंग, ड्रोन और वज्र वाहन, बम निरोधक स्क्वाड, यूपी पुलिस की तैयारी, एंटी सबोटाज सुरक्षा, जल मार्ग निगरानी, सुरक्षा के लिए पीएसी और सीएपीएफ, Kumbh Mela security arrangements, UP Police forces, Drone and Vajr vehicles, Bomb Disposal, Anti sabotage teams, Allahabad Kumbh Mela,
सीएम के निर्देश पर अभेद सुरक्षा मुस्तैद

महाकुंभ सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस ने बनाया अभेद्य सुरक्षा चक्रव्यूह,जानें?

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आगामी महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के अनुपालन में, प्रयागराज और इसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए व्यापक कदम उठाए गए हैं।

मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत, जनपद प्रयागराज को जोड़ने वाले 7 प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा प्रबंधों को और मजबूत किया गया है। इन मार्गों पर आने-जाने वाले वाहनों और व्यक्तियों की सघन चेकिंग और फ्रिस्किंग के लिए कुल 102 मोर्चे बनाए गए हैं। इन मोर्चों पर 1026 पुलिसकर्मियों, जिनमें 71 निरीक्षक, 234 उपनिरीक्षक, 645 आरक्षी, और 76 महिला आरक्षी शामिल हैं, की तैनाती की गई है। इसके साथ ही 113 होमगार्ड / पीआरडी जवानों, 11 कम्पनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CAPF) और 15 कम्पनी पीएसी के जवान भी सुरक्षा में जुटे हैं।

महाकुंभ में जल मार्ग की निगरानी के लिए एक कम्पनी और दो प्लाटून पीएसी तैनात की गई हैं। इसके अलावा, सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए 10 वज्र वाहन, 15 ड्रोन, 20 एंटी सबोटाज टीम (AS Check Team) और 5 बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड (BDDS) का भी गठन किया गया है। ये सभी एजेंसियां 24 घंटे इन मार्गों की निगरानी कर रही हैं, ताकि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई भी कमी न हो।

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उठाए गए इस कदम से महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुरक्षा की पूरी गारंटी मिलेगी और राज्य सरकार का उद्देश्य कुंभ मेले को शांतिपूर्वक और सुरक्षित रूप से आयोजित कराना है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com