छत्तीसगढ़ । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में CRPF के एक जवान ने अपने साथी को गोली मार दी। घायल जवान को पीठ में गोली लगने के बाद तत्काल अस्पताल में दाखिल कराया गया।
अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला आमाबेड़ा थाना क्षेत्र का है। दोनों जवानों के बीच आपसी बातचीत के दौरान कहासुनी हो गई थी।
विवाद इतना बड़ा की आरोपी जवान ने अपनी सर्विस रायफल से विश्वना नाम के जवान पर गोली दाग दी।
घटनास्थल पर मौजूद सीआरपीएफ के जवानों ने आरोपी जवान को धर दबोचा और पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal