श्रीनगर। केन्द्र सरकार ने आदेश दिया पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बरसी तक फिलहाल CRPF की कंपनियों को घाटी में ही तैनात रखा जाए। केन्द्र सरकार कश्मीर घाटी से CRPF को हटाने के पक्ष में नहीं है।
कश्मीर हिंसा के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए केन्द्र की तरफ से दी गई CRPF की 100 अतिरिक्त कंपनियां को अब वापिस भेजना था। जबकि कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे हैं तो इन कपंनियों को वापिस भेजने की बारी है लेकिन केंद्र सरकार अब भेजने के मूड में नहीं है।