Wednesday , January 8 2025
अग्निवीर भर्ती रैली, सेना भर्ती 2025, लखनऊ अग्निवीर भर्ती, अग्निवीर जीडी, अग्निवीर तकनीकी भर्ती, अग्निवीर ट्रेड्समैन, यूपी सेना भर्ती, एएमसी स्टेडियम भर्ती, सेना भर्ती लखनऊ, अग्निवीर कार्यालय सहायक भर्ती, अग्निवीर रैली 2025, UP army recruitment, Agniveer rally 2025, Agniveer GD, Agniveer Technical, Agniveer Tradesman, army recruitment in Lucknow,अग्निवीर भर्ती लखनऊ, सेना भर्ती प्रक्रिया, यूपी अग्निवीर रैली, अग्निवीर जीडी रैली, लखनऊ सेना भर्ती, सेना भर्ती 2025, Agniveer recruitment 2025, army recruitment rally in Lucknow, UP Agniveer recruitment, Agniveer GD rally,
सांकेतिक तस्वीर: अग्निवीर भर्ती रैली

लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली की तिथि घोषित,जानें क्या है चयन प्रक्रिया?

लखनऊ। राजधानी में सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 10 से 19 जनवरी तक रैली आयोजित की जाएगी। यह रैली एएमसी स्टेडियम में होगी, जिसमें करीब 10 हजार अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। ये सभी अभ्यर्थी अप्रैल में हुए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) को पास कर चुके हैं। इस रैली में सेना के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें अग्निवीर जीडी, तकनीकी, कार्यालय सहायक और ट्रेड्समैन शामिल हैं।

यह प्रदेश में अग्निवीर भर्ती की पांचवीं रैली होगी। सेना के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र उनके पंजीकृत ईमेल पर भेजे जा चुके हैं। अभ्यर्थियों को रैली में प्रवेश पत्र के अलावा सभी दस्तावेजों की मूल प्रति और एक सेट फोटोकॉपी लाना जरूरी होगा। भर्ती रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को एएमसी सेंटर एवं कॉलेज स्टेडियम में मध्य रात्रि दो बजे रिपोर्ट करना होगा। सेना ने यह भी सुनिश्चित किया है कि भर्ती पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी होगी।

10 जनवरी: कानपुर नगर, घाटमपुर, नरवल, बिल्हौर

11 जनवरी: फतेहपुर, गोंडा

12 जनवरी: कन्नौज, हमीरपुर

13 जनवरी: लखनऊ, उन्नाव

14 जनवरी: कानपुर देहात, महोबा

15 जनवरी: औरैया, बांदा

16 जनवरी: बाराबंकी, चित्रकूट

17 जनवरी: अग्निवीर तकनीकी रैली

18 जनवरी: अग्निवीर कार्यालय सहायक रैली

19 जनवरी: अग्निवीर ट्रेड्समैन रैली

यह रैली उन सभी अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो सेना में सेवा देने के इच्छुक हैं। सेना ने यह भी सलाह दी है कि अभ्यर्थी दलालों से बचें और केवल वास्तविक और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत ही भर्ती में शामिल हों।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com