Wednesday , January 8 2025
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, यूपी युवा लोन योजना, MSME विभाग यूपी, बिना ब्याज लोन, ₹5 लाख लोन, यूपी उद्यमिता योजना, CM Yogi UP Loan Scheme, MSME Loan for youth, बिना गारंटी लोन, बिना ब्याज लोन यूपी, CM Yogi entrepreneurship scheme, Uttar Pradesh Youth Employment Scheme, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, यूपी युवा उद्यमिता लोन, MSME ऋण योजना, बेरोजगारी और रोजगार, CM Yogi UP लोन, 5 लाख रुपये लोन, UP Youth Employment, Entrepreneurship for youth, Interest-free Loan UP, MSME परियोजना योजना, बिना गारंटी लोन यूपी, UP बिजनेस लोन योजना,

युवा करें व्यापार ,बिना गारंटी बिना ब्याज 5 लाख तक का लोन देगी योगी सरकार

लखनऊ,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के अवसर देने के लिए एक नई योजना “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान” की शुरुआत की है। इस योजना के तहत, युवाओं को उद्योग शुरू करने के लिए ₹5 लाख तक का लोन बिना ब्याज और बिना गारंटी के चार साल के लिए मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें रोजगार प्रदान करना है।

योजना के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी दिवस, 24 जनवरी को इसका उद्घाटन करेंगे। इस योजना में एमएसएमई विभाग ने हर जिले में सीए और रिटायर बैंक अधिकारियों को तैनात किया है जो युवाओं को आवेदन से लेकर प्रोजेक्ट संचालन तक की मदद करेंगे। विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और यहां 400 परियोजना रिपोर्ट्स और लगभग 600 बिजनेस आइडिया भी दिए गए हैं।

इस योजना का उद्देश्य युवाओं को उद्योग शुरू करने में मदद करना है ताकि वे आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी गति मिले। योजना दो चरणों में लागू होगी, पहले चरण में लोन प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी बाद में ₹10 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा, ₹7.5 लाख तक के ऋण पर 50% ब्याज अनुदान भी मिलेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com