धोनी का चेन्नई के कप्तान और बल्लेबाज के रूप में अनुभव नाजुक क्षणों में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे युवा तुर्कों से सज्जित दिल्ली डेयरडेविल्स के जोश पर भारी पड़ सकता है। दरअसल, यह मुकाबला धोनी के अनुभव और बल्ले से कमाल दिखा चुके दिल्ली के ऋषभ पंत (582 रन) के साथ कप्तान श्रेयस अय्यर (386 रन) और पृथ्वी शॉ (216 रन) युवा तुर्कों के जोश के बीच होगा। दिल्ली के पास गंवाने के लिए कुछ नहीं है और ऐसे में खासतौर पर उसके युवा बल्लेबाजों को बेखौफ होकर बल्लेबाजी करनी चाहिए।
चेन्नई के गेंदबाजी आक्रमण की उसके सबसे कामयाब गेंदबाज शार्दूल ठाकुर, डवेन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर , केएम आसिफ के साथ ऑलराउंडर शेन वॉटसन हैं। दिल्ली को खासतौर पर शार्दूल और आसिफ से चौकस रहना होगा। हरभजन, इमरान ताहिर और ऑलराउंडर सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा पंत सहित दिल्ली के बल्लेबाजों के लिए खास चुनौती शायद ही पेश कर पाए।
दिल्ली 12 मैचों से मात्र छह अंक हैं ।चेन्नई सुपर किंग्स 12 मैचों से 16 अंकों के साथ फिलहाल प्ले ऑफ में जगह पक्की करने के बावजूद शुक्रवार को दिल्ली सहित अपने बाकी दो मैच जीत कर अंक तालिका में शीर्ष पर स्थान पाने की पुरजोर कोशिश करेगी। ऐसे में इस मैच इस मैच में रोचक संघर्ष देखने को मिलेगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal