“संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष के हंगामे के बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सरकार से विपक्ष के साथ सहयोग करने और संविधान के 75वें वर्ष पर बहस कराने की अपील की है।”
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के 5वें दिन भी दोनों सदनों की कार्यवाही हंगामे के चलते बाधित रही। मात्र 5 मिनट चलने के बाद कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। इस स्थिति पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
थरूर ने कहा, “ऐसे कई मुद्दे हैं जिन पर विपक्ष चर्चा करना चाहता है, और इनमें सबसे अहम है संविधान के 75वें वर्ष पर बहस।” उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में विभिन्न वर्षगांठों पर संसद में चर्चा होती रही है, लेकिन इस बार सरकार विपक्ष की मांगों को अनदेखा कर रही है।
उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह विपक्ष के साथ संवाद स्थापित करे और संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए जरूरी कदम उठाए। थरूर ने यह भी कहा कि संसद लोकतंत्र का मंदिर है, और यहां हर मुद्दे पर चर्चा के लिए जगह होनी चाहिए।
विपक्ष का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाएगा, तब तक वे हंगामा जारी रखेंगे।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal