मुम्बई। जब किसी अंग्रेजी फिल्म का हीरो अपना पहला डायलाग पंजाबी में बोले- ओय पापे कैसे हो… तो वो लाखों लोगों का दिल एक सेंकड में जीत लेता है।
भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखते हुए अमेरिकी एक्शन फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: द रिर्टन ऑफ जेंडर केज’ का ताना-बाना कुछ इसी तरह से बुना गया है।
इस फिल्म के ट्रेलर के शायद बहुतेरों को लगा होगा कि फिल्म में दीपिका की भूमिका बस कुछेक सीन में ही होगी, लेकिन ऐसा नहीं है।
फिल्म शुरू होने के बस पांच मिनट बाद ही दीपिका की एंट्री है और फिल्म के अंतिम सीन में वो विन डीजल को किस (चुंबन) करके भारतीय दर्शकों से अलविदा लेती हैं।
जाहिर इस फिल्म को लेकर उत्सुकता की एक बड़ी वजह दीपिका पादुकोण हैं, जो पहली बार किसी अंग्रेजी फिल्म में काम कर रही हैं। बीते एक साल से वह इसी फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं।