Friday , January 3 2025
आतिशी का भाजपा पर हमला, दिल्ली चुनाव 2025, भाजपा का दिल्ली एजेंडा, AAP की उपलब्धियां, भाजपा पर आतिशी का बयान, दिल्ली में चुनावी राजनीति, Atishi attacks BJP, Delhi elections 2025, BJP agenda for Delhi, AAP achievements, Atishi statement on BJP, election politics in Delhi, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, भाजपा का चुनावी एजेंडा, AAP बनाम भाजपा, आतिशी का बयान दिल्ली चुनाव,Delhi CM Atishi, BJP election agenda, AAP vs BJP, Atishi statement on Delhi elections,#दिल्लीचुनाव, #आतिशी, #AAPvsBJP, #दिल्लीकीराजनीति, #भाजपापरहमला, #Atishi, #DelhiElections2025, #AAPAchievements, #BJPCriticized, #DelhiPolitics,
मुख्यमंत्री आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का भाजपा पर हमला: “केंद्र के पास दिल्ली के लिए कोई विजन नहीं”

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में दिल्ली के लोगों के लिए कोई ठोस काम नहीं किया। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उनके पास दिल्ली के लिए न तो कोई एजेंडा है और न ही मुख्यमंत्री का कोई चेहरा।

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “भाजपा को बताना चाहिए कि उन्होंने पिछले 10 सालों में दिल्ली के लिए क्या किया है। उनके पास लाखों करोड़ का बजट है, लेकिन दिल्लीवासियों के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। आज उनके पास दिल्ली के लिए कोई विजन नहीं है।”

आतिशी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, “पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली के लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, और पानी जैसी बुनियादी जरूरतों को सुधारने में अहम भूमिका निभाई है। हमने हर घर तक सुविधाएं पहुंचाने का काम किया है, और यह हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

आतिशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “दिल्ली में भाजपा न तो मुख्यमंत्री का चेहरा पेश कर पाई है और न ही उनके पास कोई ठोस एजेंडा है। चुनाव नजदीक आते ही वह केवल आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में लग जाती है।”

दिल्ली में आगामी चुनावों को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा और AAP के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। आतिशी का यह बयान चुनावी रणनीति को नई दिशा दे सकता है।

विशेषज्ञों का मानना है कि आतिशी का यह हमला भाजपा को कटघरे में खड़ा कर सकता है। भाजपा को अपनी रणनीति और योजनाओं को स्पष्ट करना होगा ताकि जनता के बीच उनकी साख बनी रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com