नई दिल्ली। बाहरी-उत्तरी जिले के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में मामूली विवाद में कारखाने के एक कर्मचारी को कथित तौर पर इमारत की छत से धक्का दिए जाने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब रामप्रकाश और दीपक दिवाली के लिए सेक्टर-1 स्थित इमारत की छत पर सजावट कर रहे थे।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बगल के एक कारखाने के कर्मचारी असलम ने मामूली विवाद में प्रकाश को चौथी मंजिल की छत से धक्का दे दिया। प्रकाश नीचे बिजली के ट्रांसफार्मर के पास गिर गया और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टराें ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया और इसके बाद असलम को गिरफ्तार कर लिया गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal