“प्रयागराज में UPPSC के सामने 20 हजार छात्र धरने पर हैं। डिप्टी सीएम मौर्य ने समर्थन में कहा कि छात्रों की मांगों का शीघ्र समाधान हो। वहीं, अखिलेश यादव ने इसे ‘योगी बनाम छात्र’ का मुद्दा बताया।“
प्रयागराज। प्रयागराज में लोक सेवा आयोग (UPPSC) कार्यालय के सामने 20 हजार से अधिक छात्र अपनी मांगों को लेकर 25 घंटे से धरने पर बैठे हैं। इस मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है, जिसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य छात्रों के समर्थन में सामने आए हैं। मौर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे छात्रों की मांगों को संवेदनशीलता के साथ सुनें और जल्द से जल्द समाधान निकालें। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों का समय आंदोलन में व्यर्थ नहीं जाना चाहिए; यह उनकी तैयारी में लगना चाहिए।
READ IT ALSAO : योगी को राष्ट्रीय राजनीति में लाने की तैयारी!
वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में माहौल ‘योगी बनाम छात्र’ बन चुका है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के जाने से ही छात्रों का भविष्य बेहतर हो सकेगा और नौकरियां मिल सकेंगी। उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि क्या भाजपा सरकार अब छात्रों के हॉस्टल पर बुलडोजर चलाएगी।
छात्रों ने रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवानों के साथ राष्ट्रगान गाया और प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पंकज पांडेय ने बताया कि आज वे थाली बजाकर आयोग को जगाने का प्रयास करेंगे। सोमवार रात को कमिश्नर, डीएम और आयोग के बीच बैठक बेनतीजा रही।
आयोग ने देर रात एक बयान जारी कर कहा कि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को दो पालियों में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। आयोग का कहना है कि कुछ लोग छात्रों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।
देश और दुनिया से जुड़ी ऐसी ही और रोचक खबरों के लिए विश्ववार्ता पर बने रहें।
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल