“लखनऊ में डेंगू और मलेरिया का कहर जारी है, जहाँ इस साल 2111 डेंगू और 473 मलेरिया के मामले सामने आए हैं। जानें कौन से क्षेत्र प्रभावित हैं और कैसे बचाव करें।”
लखनऊ । में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस वर्ष जनवरी से अब तक 2111 डेंगू और 473 मलेरिया के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कई क्षेत्रों में मच्छरों के खिलाफ अभियान चलाया है और घरों में मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया जा रहा है।
डेंगू से बचाव के लिए नगर मलेरिया इकाई ने जनता को कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं, जैसे कि घरों में पानी जमा न होने देना, टैंकों और कंटेनरों को ढक कर रखना, और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना। इसके अतिरिक्त, मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा लार्वा रोधी रसायनों का छिड़काव भी किया गया है।
लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू के कुल 41 नए मामलों की पुष्टि हुई है।
विभिन्न इलाकों में केसों का विवरण इस प्रकार है:
- अलीगंज – 6 केस
- एन.के. रोड – 3 केस
- चंदरनगर – 8 केस
- सरोजनीनगर – 3 केस
- इंदिरानगर – 7 केस
- सिल्वर जुबली – 4 केस
- बी.के.टी. (बख्शी का तालाब) – 2 केस
- रेडक्रॉस – 4 केस
- मोहनलालगंज – 2 केस
- टूडियागंज – 2 केस
कुल डेंगू केस: 41
इन क्षेत्रों में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मच्छरों की ब्रीडिंग को रोकने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं, जिसमें घरों में सर्वेक्षण और लार्वा रोधी रसायनों का छिड़काव शामिल है।
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए हमारे विश्ववार्ता पर बने रहें…..
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal