Sunday , November 24 2024
डेंगू केस अपडेट,, लखनऊ में डेंगू के मामले, डेंगू संक्रमण क्षेत्र, मच्छर जनित रोग, लखनऊ डेंगू आंकड़े, डेंगू रोकथाम के उपाय, लखनऊ स्वास्थ्य विभाग, डेंगू केस विवरण, एडीज मच्छर डेंगू डेंगू से बचाव के तरीके, Dengue Cases in Lucknow, Lucknow Dengue Update, Mosquito-borne diseases, Dengue Prevention Tips, Lucknow Health Department, Dengue Area Wise Cases, Aedes Mosquito Dengue, Dengue Awareness Campaign, Dengue Fever Precautions, Dengue Cases Today Lucknow, लखनऊ डेंगू के मामले, डेंगू रोकथाम सलाह, मच्छर जनित बीमारियाँ, लखनऊ में डेंगू से बचाव, घर में डेंगू से सुरक्षा, डेंगू के लिए क्षेत्रवार आंकड़े, डेंगू बुखार सावधानियाँ, लखनऊ में डेंगू प्रकोप, डेंगू से बचाव के उपाय, डेंगू मामले लखनऊ 2024, Dengue Cases in Lucknow 2024, Dengue Prevention Measures, Mosquito-Borne Disease Precautions, Lucknow Dengue Updates, Area Wise Dengue Statistics, Health Precautions for Dengue, Dengue Fever in Lucknow, Mosquito Control Tips, Dengue Alert Lucknow, Lucknow Dengue Prevention Tips,
लखनऊ में डेंगू के मामले

लखनऊ में डेंगू का कहर: इस साल अब तक 2111 मामले, जानें कैसे करें सुरक्षा

लखनऊ । में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस वर्ष जनवरी से अब तक 2111 डेंगू और 473 मलेरिया के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कई क्षेत्रों में मच्छरों के खिलाफ अभियान चलाया है और घरों में मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया जा रहा है।

डेंगू से बचाव के लिए नगर मलेरिया इकाई ने जनता को कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं, जैसे कि घरों में पानी जमा न होने देना, टैंकों और कंटेनरों को ढक कर रखना, और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना। इसके अतिरिक्त, मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा लार्वा रोधी रसायनों का छिड़काव भी किया गया है।

लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू के कुल 41 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

विभिन्न इलाकों में केसों का विवरण इस प्रकार है:

  1. अलीगंज – 6 केस
  2. एन.के. रोड – 3 केस
  3. चंदरनगर – 8 केस
  4. सरोजनीनगर – 3 केस
  5. इंदिरानगर – 7 केस
  6. सिल्वर जुबली – 4 केस
  7. बी.के.टी. (बख्शी का तालाब) – 2 केस
  8. रेडक्रॉस – 4 केस
  9. मोहनलालगंज – 2 केस
  10. टूडियागंज – 2 केस

कुल डेंगू केस: 41

इन क्षेत्रों में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मच्छरों की ब्रीडिंग को रोकने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं, जिसमें घरों में सर्वेक्षण और लार्वा रोधी रसायनों का छिड़काव शामिल है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com