Wednesday , February 19 2025
लाभार्थियों को चेक देते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम का खीरी दौरा, दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश,जानें…



लखनऊ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को राजकीय हेलीकॉप्टर से खीरी पहुंचे। इस दौरान डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, प्रभारी एसपी नेपाल सिंह, सीडीओ अभिषेक कुमार और जनप्रतिनिधियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। खीरी पहुंचने के बाद डिप्टी सीएम ने कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक बैठक की, जिसमें केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को दिए विकास कार्यों को लेकर कई निर्देश
बैठक के दौरान, डिप्टी सीएम ने वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए कार्ययोजना बनाने की बात कही और साथ ही नगर निकाय गठन के प्रस्तावों को जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में तैयार कर शासन को भेजने का निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने किसानों के नलकूप कनेक्शन के बिल को माफ करने की योजना की जानकारी दी और इसके प्रचार प्रसार पर जोर दिया।

पदाधिकारियों को दी कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर निर्देश
डिप्टी सीएम ने आयुष्मान गोल्डन कार्ड, पीएम आवास योजना, और स्वास्थ्य योजना से जुड़े लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ वितरित किया। 05 क्षय रोगियों को पोषण किट, 70+ व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड, और पांच प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी सौंपी गई। इसके अलावा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों को तीन करोड़ रुपये से अधिक का डेमो चेक दिया गया।

खीरी में शुरू होगी हवाई सेवा, दुधवा के पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने खीरी के दुधवा नेशनल पार्क के लिए हवाई सेवा की शुरुआत की घोषणा की। लखनऊ से दुधवा के बीच लघु विमान सेवा शुरू होगी, जिससे जिले के पर्यटन को बड़ा बढ़ावा मिलेगा और पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा।

डिप्टी सीएम के निर्देशों पर कार्य हो रहा है, विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी
बैठक के दौरान डिप्टी सीएम ने कई विकास कार्यों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए, ताकि किसी भी विभाग में कार्यों में कमी ना हो और सभी कार्य समय पर पूरे हों। उन्होंने अधिकारियों से जल निगम, चिकित्सा विभाग और अन्य विभागों से संबंधित प्रगति की जानकारी ली और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।




E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com