गोंडा: मंगलवार को सुबह खरगूपुर महाराजगंज मार्ग गोपाल बाग के पास कार सवार डिप्टी रेंजर की गाड़ी ने चार लोगों को टक्कर मार दी। जिसमें दो लोगों की मृत्यु हो गई व दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए दुर्घटना में कार चालक डिप्टी रेंजर भी बुरी तरह से घायल हो गए ।
उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को देते हुए सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गए। जहां पर तैनात चिकित्सकों ने दो को मृतक घोषित कर दिया तथा दो का उपचार शुरू किया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर थाना खरगूपुर को ले गई। बहराइच में तैनात डिप्टी रेंजर अमित वर्म अपनी कार से आर्य नगर खरगूपुर के रास्ते से श्रावस्ती की ओर जा रहे थे आर्यनगर महाराजगंज मार्ग गोपाल बाग के पास पहुंचा ही थी कि उन्हें झपकी आ गई इसी दौरान कर अनियंत्रित होकर शौच से वापस लौट रहा एक व्यक्ति को ठोकर मारते हुए उसके दरवाजे पर रखा कल्टीवेटर से टकराते हुए कस्बा के ही दो लड़कियां सम्मय माता मंदिर से पूजा कर घर वापस जा रही कि पीछे से दोनों लड़कियों व एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी।
जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को देते हुए घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गए। जहां पर तैनात चिकित्सकों ने अंगद लाल विश्वकर्मा उर्फ झुरई लोहार पुत्र राम शब्द उम्र 35 वर्ष निवासी गोपाल बाग व शगुन पुत्री पुनीत श्रीवास्तव उम्र 10 वर्ष निवासी रुपईडीह गोपाल बाग को मृत घोषित कर दिया। तथा घायल परी पुत्री पुनीत श्रीवास्तव उम्र 14 वर्ष निवासी रुपईडीह गोपाल बाग व रौनक पुत्र लव कुश मिश्रा उम्र 12 वर्ष निवासी तिवारी पुरवा कमडावा का उपचार शुरू किया
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal