Thursday , January 2 2025
सीबीसीआईडी डीजी एसएन साबत, DG SN Sabat retirement, इंटेलिजेंस डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, DIG Amarendra Prasad Singh retirement, डीजीपी प्रशांत कुमार, DGP Prashant Kumar, सेवानिवृत्ति समारोह, Retirement Ceremony UP Police, पुलिस अधिकारियों का सम्मान, Uttar Pradesh Police retirement, स्मृति चिन्ह भेंट, Retirement function UP, पुलिस सम्मान समारोह, National mourning event, पुलिस सेवा सम्मान,सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी, Retired police officers, डीजीपी प्रशांत कुमार की तस्वीर, DGP Prashant Kumar image, स्मृति चिन्ह भेंट करते डीजीपी, DGP handing over memento, पुलिस सम्मान समारोह तस्वीर, Police award ceremony image, डीजी और डीआईजी सम्मान समारोह, DG and DIG farewell ceremony, पुलिस अधिकारियों को विदाई, Farewell to police officers,#RetirementCeremony #PoliceRetirement #DGPPrashantKumar #SNsabat #AmarendraPrasadSingh #UttarPradeshPolice #PoliceService #Farewell #PoliceRespect #Memento #Uppolice #NationalMourning #RetiredOfficers #PoliceLeadership,
सीबीसीआईडी के डीजी एसएन साबत और इंटेलिजेंस के डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की सेवानिवृत्ति

डीजीपी प्रशांत कुमार ने सेवानिवृत्त हो रहे एसएन साबत और अमरेंद्र प्रसाद सिंह को दी विदाई

लखनऊ: सीबीसीआईडी के डीजी एसएन साबत और इंटेलिजेंस के डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की सेवानिवृत्ति के अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी प्रशांत कुमार ने एक छोटे लेकिन गरिमापूर्ण कार्यक्रम में दोनों अधिकारियों को विदाई दी। राष्ट्रीय शोक के कारण कार्यक्रम को सादगी से आयोजित किया गया, लेकिन इसमें दोनों अधिकारियों की सेवा को सम्मानित किया गया।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने दोनों अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए। उन्होंने कहा कि एसएन साबत और अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने अपनी सेवा के दौरान पुलिस विभाग को कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ दी हैं और उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

कार्यक्रम में डीजीपी के साथ पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। अधिकारियों के सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें नई दिशा में सफलता और अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएँ दी गई।

डीजीपी ने इस अवसर पर दोनों अधिकारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की और कहा कि उनके योगदान से पुलिस विभाग को मजबूती मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके अनुभव और कार्यशैली आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com