“संभल के चंदौसी में बिजली बिल बकाया होने पर लाइन काटने पहुंचे कर्मी को महिला ने डंडा लेकर पोल पर चढ़ने की धमकी दी। वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया हड़कंप।”
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी तहसील में बिजली बिल बकाया होने पर एक अनोखी घटना सामने आई। गांव भेंतरी में बिजली विभाग के कर्मी जब एक परिवार की लाइन काटने पहुंचे, तो घर की महिला ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया।
29 दिसंबर को शिव कुमार नामक व्यक्ति के ऊपर बिजली विभाग का ₹18,000 बकाया था। इसमें से उसने कुछ समय पहले ₹5,000 जमा किया था, लेकिन शेष ₹13,000 का भुगतान न कर पाने के कारण बिजली विभाग के कर्मी उसके घर की लाइन काटने पहुंचे।
डंडा लेकर पोल पर चढ़ी महिला:
लाइन काटने के लिए कर्मी जैसे ही पोल पर चढ़ा, शिव कुमार की पत्नी पूजा गुस्से से लाल हो गई। वह तुरंत एक डंडा लेकर सीढ़ी के सहारे पोल पर चढ़ गई और लाइनमैन को धमकी दी कि अगर वह नीचे नहीं उतरा, तो उसे पीट दिया जाएगा। इस दौरान गांववालों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब वायरल हो चुका है।
महिला का बयान:
वीडियो में महिला कहती नजर आई कि अकेली महिला को देखकर घर चेकिंग करने आ जाते हो। वहीं, पास खड़ा एक व्यक्ति कहता सुनाई दे रहा है कि लाइन जुड़ जाएगी, नीचे आ जाओ।
बिजली विभाग की प्रतिक्रिया:
बिजली विभाग के एसडीओ प्रथम अजय चौरसिया ने बताया कि बकाया बिल वसूली के लिए कार्रवाई की जा रही थी। लाइन काटने के बाद महिला के गुस्से को देखते हुए फिलहाल कनेक्शन जोड़ दिया गया है।
सोशल मीडिया पर चर्चा:
इस घटना ने सोशल मीडिया पर जोरदार बहस छेड़ दी है। कुछ लोग इसे महिला का साहस मान रहे हैं, तो कुछ इसे कानून व्यवस्था को चुनौती देना बता रहे हैं।
“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।“
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल