Thursday , January 2 2025
संभल बिजली विवाद, बिजली बिल बकाया, लाइन काटने पर हंगामा, महिला का वीडियो वायरल, बिजली विभाग की कार्रवाई, Sambhal electricity dispute, unpaid electricity bill, viral video woman on pole, power cut issue, electricity department action, बिजली विभाग विवाद, पोल पर चढ़ी महिला, डंडा लेकर महिला, बिजली बिल का हंगामा, संभल में बिजली विवाद, electricity department issue, woman with stick, unpaid bill drama, Sambhal viral video, power cut protest, #संभलबिजलीविवाद, #महिलाका_वीडियो_वायरल, #बिजलीबिल_बकाया, #लाइनकाटने_का_हंगामा, #सोशलमीडियाकी_सुर्खियां, #SambhalElectricityDispute, #ViralWomanVideo, #UnpaidBillProtest, #PowerCutDrama, #ElectricityDepartmentIssue,
महिला का वीडियो वायरल

वीडियो वायरल: महिला ने बिजली कर्मी को पोल से उतरने पर किया मजबूर

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी तहसील में बिजली बिल बकाया होने पर एक अनोखी घटना सामने आई। गांव भेंतरी में बिजली विभाग के कर्मी जब एक परिवार की लाइन काटने पहुंचे, तो घर की महिला ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया।

29 दिसंबर को शिव कुमार नामक व्यक्ति के ऊपर बिजली विभाग का ₹18,000 बकाया था। इसमें से उसने कुछ समय पहले ₹5,000 जमा किया था, लेकिन शेष ₹13,000 का भुगतान न कर पाने के कारण बिजली विभाग के कर्मी उसके घर की लाइन काटने पहुंचे।

लाइन काटने के लिए कर्मी जैसे ही पोल पर चढ़ा, शिव कुमार की पत्नी पूजा गुस्से से लाल हो गई। वह तुरंत एक डंडा लेकर सीढ़ी के सहारे पोल पर चढ़ गई और लाइनमैन को धमकी दी कि अगर वह नीचे नहीं उतरा, तो उसे पीट दिया जाएगा। इस दौरान गांववालों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब वायरल हो चुका है।

वीडियो में महिला कहती नजर आई कि अकेली महिला को देखकर घर चेकिंग करने आ जाते हो। वहीं, पास खड़ा एक व्यक्ति कहता सुनाई दे रहा है कि लाइन जुड़ जाएगी, नीचे आ जाओ।

बिजली विभाग के एसडीओ प्रथम अजय चौरसिया ने बताया कि बकाया बिल वसूली के लिए कार्रवाई की जा रही थी। लाइन काटने के बाद महिला के गुस्से को देखते हुए फिलहाल कनेक्शन जोड़ दिया गया है।

इस घटना ने सोशल मीडिया पर जोरदार बहस छेड़ दी है। कुछ लोग इसे महिला का साहस मान रहे हैं, तो कुछ इसे कानून व्यवस्था को चुनौती देना बता रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com