नई दिल्ली। राष्ट्रीय चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने आज महेंद्र सिंह धोनी के सीमित ओवरों की कप्तानी छोडने के फैसले को ‘सही समय पर लिया गया फैसला’ करार देते हुए कहा कि विराट केाहली को कमान सौंपी जायेगी।
उन्होंने यह भी संकेत दिया कि धोनी 15 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरु हो रही वनडे श्रृंखला के लिये टीम में रहेंगे और उनके भीतर अभी क्रिकेट बाकी है।
प्रसाद ने कहा ,‘‘ यदि माही यह फैसला एक साल या छह महीने पहले लेता तो मैं चिंतित होता लेकिन उसने एकदम सही समय पर फैसला लिया है। उन्हें पता है कि विराट अब खुद को साबित कर चुका है और टेस्ट में बतौर कप्तान बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
” उन्होंने कहा ,‘‘ धोनी का यह फैसला सही है। इससे साबित होता है कि भारतीय क्रिकेट का हित उनके जेहन में था।” भारत के पूर्व विकेटकीपर प्रसाद ने कहा कि धोनी के भीतर अभी काफी क्रिकेट बाकी है।
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे अभी भी लगता है कि उसके भीतर काफी क्रिकेट बाकी है। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर वह टीम की सफलता में योगदान दे सकता है।
” उन्होंने कहा ,‘‘ उसके पास बतौर कप्तान हासिल करने के लिये क्या बचा था। उसने सब कुछ हासिल कर लिया। टी20 विश्व कप, 50 ओवरों का विश्व कप, चैम्पियंस ट्राफी सभी जीते। इसके अलावा आईपीएल, चैम्पियंस लीग में भी खिताबी जीत दर्ज की। उसके पास साबित करने के लिये कुछ नहीं था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal