चंडीगढ़। कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी द्वारा लगातार घोषित प्रत्याशियों का टिकट काटने पर भ्रष्टाचार की आशंका जताई है।
शनिवार को जारी बयान में कांग्रेस पार्टी ने कहा कि आम आदमी पार्टी में टिकटों को लेकर कभी भी पारदर्शिता नहीं रही है।
पहले भोआ विधान सभा सीट के घोषित प्रत्याशी डॉ. विनोद कुमार ने अपनी पार्टी पर पैसे मांगने का आरोप लगाया, तो उसका टिकट काट दिया।
इसके बाद अगले ही दिन धर्मकोट विधान सभा सीट से घोषित प्रत्याशी का टिकट काट दिया। जिससे ऐसी आशंका है कि आम आदमी पार्टी में टिकटों के बंटवारे को लेकर पारदर्शिता का पालन नहीं किया गया है।
अगर आप ने विधान सभा चुनाव में योग्य प्रत्याशी उतारे थे। इन प्रत्याशियों की टिकट को पैसा लेने के आरोप के पहले काट देते, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। जो दाल में काला होने की तरफ इशारा कर रहा है।