Thursday , January 2 2025
नीतीश कुमार RJD मतभेद, तेजस्वी यादव बयान, लालू यादव का रुख, बिहार सियासी खींचतान, बिहार नई सरकार, Nitish Kumar RJD differences, Tejashwi Yadav statement, Lalu Yadav stance, Bihar political tension, Bihar new government, बिहार राजनीति, नीतीश कुमार पर RJD बयान, लालू-तेजस्वी विवाद, बिहार सरकार भविष्य, JDU-RJD गठबंधन, Bihar politics, Nitish Kumar RJD statements, Lalu-Tejashwi differences, Bihar government future, JDU-RJD alliance,
नए साल में नई सरकार की सुगबुगाहट

नीतीश कुमार को लेकर RJD में मतभेद: तेजस्वी बोले दरवाजे बंद, लालू बोले माफ करना हमारा फर्ज

पटना। बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं। RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बयानों में बड़ा अंतर दिखा।

तेजस्वी यादव ने साफ कहा, “नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे अब पूरी तरह बंद हैं। उनकी विदाई तय है और 2025 की शुरुआत में बिहार को नई सरकार मिलेगी।”

वहीं, लालू यादव ने नरम रुख अपनाते हुए कहा, “नीतीश कुमार हमारे पास आएंगे तो हम उनका साथ देंगे। माफ करना हमारा फर्ज है। हालांकि, नीतीश अक्सर भाग जाते हैं, लेकिन राजनीति में रिश्ते बनाए रखना जरूरी है।”

नए साल में नई सरकार की सुगबुगाहट

तेजस्वी यादव के इस बयान से यह संकेत मिलता है कि बिहार में राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं। RJD और JDU के बीच की खाई अब गहरी हो गई है। नई सरकार को लेकर तेजस्वी के बयान ने सियासी पारा और बढ़ा दिया है।

लालू-तेजस्वी के मतभेद का असर

लालू और तेजस्वी के बयानों में अंतर से पार्टी के भीतर असमंजस की स्थिति बन गई है। RJD के कार्यकर्ता इस मसले पर स्पष्टता की मांग कर रहे हैं। क्या RJD और JDU का गठबंधन टूटेगा या एक बार फिर कोई नई राजनीतिक पटकथा लिखी जाएगी, यह देखना दिलचस्प होगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com