“बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर RJD में मतभेद खुलकर सामने आए। तेजस्वी यादव ने जहां नीतीश के लिए दरवाजे बंद बताए, वहीं लालू यादव ने माफ करने और साथ देने की बात कही।”
पटना। बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं। RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बयानों में बड़ा अंतर दिखा।
तेजस्वी यादव ने साफ कहा, “नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे अब पूरी तरह बंद हैं। उनकी विदाई तय है और 2025 की शुरुआत में बिहार को नई सरकार मिलेगी।”
वहीं, लालू यादव ने नरम रुख अपनाते हुए कहा, “नीतीश कुमार हमारे पास आएंगे तो हम उनका साथ देंगे। माफ करना हमारा फर्ज है। हालांकि, नीतीश अक्सर भाग जाते हैं, लेकिन राजनीति में रिश्ते बनाए रखना जरूरी है।”
नए साल में नई सरकार की सुगबुगाहट
तेजस्वी यादव के इस बयान से यह संकेत मिलता है कि बिहार में राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं। RJD और JDU के बीच की खाई अब गहरी हो गई है। नई सरकार को लेकर तेजस्वी के बयान ने सियासी पारा और बढ़ा दिया है।
लालू-तेजस्वी के मतभेद का असर
लालू और तेजस्वी के बयानों में अंतर से पार्टी के भीतर असमंजस की स्थिति बन गई है। RJD के कार्यकर्ता इस मसले पर स्पष्टता की मांग कर रहे हैं। क्या RJD और JDU का गठबंधन टूटेगा या एक बार फिर कोई नई राजनीतिक पटकथा लिखी जाएगी, यह देखना दिलचस्प होगा।