“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर भेजने का निर्णय लिया, जिसे लेकर हिंदू सेना ने आपत्ति जताई है। हिंदू सेना ने इसे कोर्ट में विचाराधीन मामले पर दबाव बढ़ाने वाला कदम बताया।”
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर भेजने वाले हैं। हर साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी चादर भेजने का रिवाज निभाएंगे, लेकिन इस बार मामला विवादित हो गया है।
हिंदू सेना ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर इस पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि अजमेर शरीफ दरगाह को लेकर मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। हिंदू सेना का दावा है कि दरगाह का क्षेत्र असल में एक प्राचीन शिव मंदिर है। उनका यह भी कहना है कि चादर भेजने से कोर्ट पर दबाव पड़ सकता है और यह सही नहीं है।
हिंदू सेना ने अपनी चिट्ठी में प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि जब तक मामले में कोर्ट का फैसला न आ जाए, तब तक चादर भेजने से परहेज किया जाए।
वहीं, इस मुद्दे पर दरगाह प्रशासन और मुस्लिम संगठनों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह विवाद कितना आगे बढ़ता है और इसका क्या राजनीतिक असर होता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal