सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल 'बॉर्डर 2' को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। 'गदर 2' की सफलता के बाद से ही दर्शक 'बॉर्डर 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, और अब फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है।
'बॉर्डर 2' में दिलजीत दोसांझ' शामिल
पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ 'बॉर्डर 2' की कास्ट में शामिल हो गए हैं। आज शुक्रवार को मेकर्स ने एक प्रोमो रिलीज किया, जिसमें दिलजीत की एंट्री की घोषणा की गई। प्रोमो में सोनू निगम की आवाज में 'संदेसे आते हैं' गाना बजता है और दिलजीत का नाम स्क्रीन पर आता है।
इसके साथ ही दिलजीत की दमदार आवाज में एक देशभक्ति से भरा डायलॉग भी सुनने को मिलता है – "इस देश की तरफ उठने वाली हर नजर झुक जाती है खौफ से… इन सरहदों पर जब गुरु के बाज पहरा देते हैं!" अब दिलजीत सनी देओल के साथ 'बॉर्डर 2' में कंधे से कंधा मिलाकर देश के लिए जंग लड़ते नज़र आएंगे। इस खबर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है।
YOU MAY ALSO READ:सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर 2′ में दिलजीत दोसांझ’ शामिल

बॉर्डर 2 में दिखाई देंगे दिलजीत दोसांझ