बरेली (उत्तर प्रदेश) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के पिता जगदीश पटानी से ठगों ने 25 लाख रुपये ठग लिए।
ठगों ने पहले तो यूपी सरकार में अपनी पहुंच का दावा किया और बाद में उन्हें किसी आयोग का अध्यक्ष या उपाध्यक्ष बनाने का झांसा दिया।
झांसे में आकर जगदीश पटानी ने शुरुआत में पांच लाख रुपये नकद दिए और फिर 20 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए।
ठगों ने उन्हें यह भरोसा दिलाया कि प्रोसेस चल रहा है और जल्द ही उनका पद तय हो जाएगा। लेकिन जब काफी समय तक कोई परिणाम नहीं मिला, तो दिशा पटानी के पिता ने पैसे वापस मांगने शुरू किए। इस पर ठगों ने उन्हें धमकी देनी शुरू कर दी।
इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है, और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि दिशा के पिता खुद एक पुलिस अधिकारी रह चुके हैं, और उन्होंने ठगों की इस हरकत से बरेली पुलिस को सूचित किया।
फिलहाल पुलिस ठगों की तलाश कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इन ठगों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal