Wednesday , February 19 2025
Keshav Prasad Maurya, Akhilesh Yadav, Yogi Adityanath, CM Yogi's Insult, UP Politics, Law and Order in UP, Respect for Yogi Adityanath, UP Deputy CM, Samajwadi Party, BJP Response, Statements Against Yogi, Akhilesh Yadav Criticism, UP Government's Strictness, Mafia and Crime in UP, UP Electoral Politics, Political Statements Keshav Prasad Maurya Statement, Akhilesh Yadav Statement on Yogi, Yogi Adityanath in UP, BJP and Samajwadi Party Dispute, Respect for Yogi, Uttar Pradesh Political Dispute,केशव प्रसाद मौर्य, अखिलेश यादव, योगी आदित्यनाथ, CM योगी का अपमान, यूपी राजनीति, यूपी में कानून व्यवस्था, योगी आदित्यनाथ का सम्मान, यूपी उपमुख्यमंत्री, समाजवादी पार्टी, बीजेपी प्रतिक्रिया, योगी के खिलाफ बयान, अखिलेश यादव की आलोचना, यूपी सरकार की सख्ती, यूपी में माफिया और अपराध, यूपी चुनावी राजनीति, राजनीति में बयानबाजी, केशव प्रसाद मौर्य बयान, अखिलेश यादव योगी पर बयान, यूपी में योगी आदित्यनाथ, बीजेपी और समाजवादी पार्टी विवाद, योगी का सम्मान, उत्तर प्रदेश राजनीति विवाद,
केशव प्रसाद मौर्य

“CM योगी का अपमान बर्दाश्त नहीं”: केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपमान न तो वह बर्दाश्त करेंगे और न ही उत्तर प्रदेश की जनता। मौर्य ने कहा, “अखिलेश यादव को कभी अच्छे लोगों की संगति नहीं मिली, वह हमेशा गुंडों और माफियाओं के बीच रहते हैं, ऐसे में उन्हें योगी आदित्यनाथ जैसे संत के बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है।”

मौर्य ने कहा कि योगी आदित्यनाथ का सम्मान उनके संत के रूप में कार्य और उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के कारण है। उन्होंने यह भी कहा कि जब योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में साधु-संतों का सम्मान बढ़ाया है, तो अखिलेश यादव जैसे लोग उनकी छवि पर सवाल उठाते हैं। “योगी आदित्यनाथ का अपमान केवल एक नेता का नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की जनता का अपमान है, और इसका खामियाजा अखिलेश यादव को भुगतना पड़ेगा,” मौर्य ने चेतावनी दी।

यह विवाद तब बढ़ा जब अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आलोचनात्मक टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने प्रदेश में कानून-व्यवस्था के मुद्दों को उठाया था। उनके बयान के बाद केशव मौर्य ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सतर्कता और सख्ती के कारण ही अपराधों पर नियंत्रण पाया गया है, और उनके नेतृत्व में राज्य में सुरक्षा और धार्मिक समरसता में सुधार हुआ है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com