Sunday , November 24 2024
आईजीआरएस प्रकरण के सतही निस्तारण पर डीएम की कड़ी कार्रवाई...पढ़े विस्तार से

आईजीआरएस प्रकरण के सतही निस्तारण पर डीएम की कड़ी कार्रवाई…पढ़े विस्तार से

देवरिया । जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने आईजीआरएस प्रकरणों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने 18 अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है और एक अधिकारी का वेतन बाधित कर दिया है।

डीएम ने कहा कि जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। सतही निस्तारण स्वीकार्य नहीं है, क्योंकि असंतुष्ट फीडबैक से जनपद की रैंकिंग प्रभावित हो रही है।

Read It Also :- घर के बाहर बैठे वृद्ध पर युवक ने किया चाकू से हमला, हालत गंभीर

स्पष्टीकरण मांगने वाले अधिकारियों में तहसीलदार, उपजिलाधिकारी और थानाध्यक्ष सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख शामिल हैं। विशेष रूप से, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी देवरिया की रिपोर्ट समय पर अपलोड न करने के कारण उनका वेतन रोका गया है।

डीएम ने स्पष्ट किया कि यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया, तो कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com