लखनऊ। राजधानी के सरोजनी थानाक्षेत्र स्थित बंथरा रेलवे ट्रैक पर मिले दो युवकों की हत्या का खुलासा पुलिस ने शुक्रवार को कर दिया है। जांच में जुटी क्राइम ब्रांच ने यह सफलता हासिल की है और हत्यारे ममेरे भाई को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है।
बताते चले कि सरोजनीनगर इलाके में 08 दिसम्बर की सुबह रेलवे ट्रैक पर दो युवकों की हत्या कर फेकी गई लाश पुलिस ने बरामद की थी। शवों की शिनाख्त लखनऊ के ही काकोरी निवासी विनोद यादव साथी शुभम के रूप में हुई थी।
परिजनों की ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी। कई बिन्दुओं में तहकीकात के बाद क्राइम ब्रांच वादी सरोज को शक के आधार पर हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की।
पूछताछ में सरोज ने अपना गुनाह कबूल किया और बताया कि सम्पति की लालच में ममेरे भाई उसके साथी की निर्मम हत्या की थी।
एएसपी क्राइम संजय कुमार ने बताया कि मृतक विनोद यादव आरोपी का ममेरा भाई था।
मृतक के पास करोड़ो रूपये कीमत की जमीन के साथ ही बेचीं गई जमीन के 60 लाख रूपये भी थे। इन रूपये को हथियाने के लिए उसने दूसरे मृतक और अन्य आरोपियों के साथ मिलकर अपने भाई की हत्या की साज़िश रची।
उन्होने बताया कि आरोपी ने बताया कि विनोद शराब का लती होने पर घटना वालें दिन खूब शराब पिलाई और जब वह नशे में हो गया तो गला दबाकर और गुम्मे से कूचकर उसकी हत्या कर दी। वहीं इस काम में शुभम ने उसका साथ दिया।
हत्या के बाद जब शुभम को होश आया तो उसेे गलती का अहसास हुआ और उसने इस बात को गांव के साथ ही पुलिस से भी बताने की धमकी दी। खुद को फंसता देख आरोपी ने साथियों की मदद से शुभम यादव की भी उसी तरह हत्या कर शव को बांध कर रेलवे ट्रैक पर फेककर फरार हो गए।
एएसपी ने बताया कि आरोपी सरोज यादव के पास से 315 बोर का एक असलाह और 2 कारतूस के साथ ही घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजते हुए अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal