नई दिल्ली। दिल्ली मंत्रिमंडल ने डीटीसी के नियम को नजरअंदाज कर ओलंपिक चैंपियन साक्षी मलिक के पिता को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने को मंजूरी दी है।
मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। साक्षी मलिक के पिता के एसीआर में एक छोटी विसंगति थी जिसके कारण उनके प्रमोशन में दिक्कत आ रही थी।
मंत्रिमंडल ने उनके परिवारिक हालत और ओलंपिक में उनकी बेटी साक्षी मलिक के शानदार योगदान को देखते हुए ऐसा किया। सरकार का कहना है कि इस निर्णय का मकसद लोगों में अपने बच्चों को खेल में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है।