फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर के हाजीपुरा में निवासी एक महिला पर उसके पति ने एसिड से अटैक कर दिया। जिससे वह झुलस गयी। परिजन उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल लाये है। जहां उसका उपचार जारी है।
मौहल्ला हाजीपुरा निवासी खलील की पुत्री हिना की शादी काजीटोला बेवर मैनपुरी निवासी आरिफ उर्फ चंदन के साथ हुई थी। हिना को उसके परिजन गुरूवार को झुलसी अवस्था में उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर आये।
हिना ने अपने ससुरालीजनों पर आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताडित करते थे। आरोप है कि गुरूवार को उसका पति आरिफ अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ यहां आया और उसने विवाद होने पर तेजाब से हमला कर दिया। जिसके कारण वह झुलस गयी। पुलिस पूरे मामले की जांच पडताल कर रही है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जांच में जो भी तथ्य निकलकर आयेंगे उसी के हिसाब से कार्यवाही की जायेगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal