कसया, कुशीनगर।
डॉ विजय राय के निधन पर शोक की लहर फैल गई है। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति (एबीपीएसएस) कुशीनगर की एक बैठक रविवार को बिड़ला धर्मशाला में आयोजित हुई, जिसमें स्वर्गीय राय को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि डॉ राय एक प्रखर विचारक और समाज के सजग प्रहरी थे। उन्होंने अपनी कलम से पत्रकारिता को एक नई दिशा दी और समाज के ज्वलंत मुद्दों को बेबाकी से उजागर किया। उनका असमय निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष कामख्या नारायण मिश्रा ने की। इस अवसर पर पत्रकार हितों की सुरक्षा और आगामी क्षेत्रीय पत्रकार सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई।
Read it also : देशी शराब की दुकान के पीछे संदिग्ध हालात में मिला शव
बैठक में उपस्थित गणमान्य सदस्यों में जिलाध्यक्ष हृदया नन्द शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव, कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, जिला संगठन मंत्री ज्ञानेश्वर बरनवाल, सौरभ मणि त्रिपाठी, सरफराज अली, संजय सिंह, मस्तराज शर्मा, आकाश शर्मा सहित कई अन्य पत्रकार शामिल रहे।
डॉ विजय राय के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सभी ने कहा कि पत्रकारिता में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनका व्यक्तित्व, संघर्ष और विचार पत्रकारों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।