कसया, कुशीनगर।
थानाक्षेत्र के बनवारी टोला में उस समय सनसनी फैल गई जब एक देशी शराब की दुकान के पीछे शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान 58 वर्षीय रमाकांत सिंह पुत्र लखन निवासी बेलवापकधारी सिंह के रूप में हुई है। घटना रविवार सुबह की है जब लोगों ने सड़क किनारे शराब दुकान के पीछे शव पड़ा देखा और शोर मचाना शुरू किया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। परिजनों की तहरीर पर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
Read it also : पेंशन एक साल से बंद? अब कोषागार में देना होगा ये जरूरी प्रमाण
मृतक के पुत्र राजकुमार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर पिता की हत्या का आरोप लगाया है। इस पर पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सीओ कुंदन सिंह और थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सीओ ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
घटना स्थल पर शांति व्यवस्था बनी हुई है और पुलिस की निगरानी में इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। परिजनों का आरोप है कि रमाकांत सिंह किसी से विवाद में नहीं थे, ऐसे में मौत की परिस्थिति संदेह पैदा कर रही है।
फिलहाल, शराब की दुकान के पीछे शव मिलने की वजह और हत्यारों की पहचान को लेकर जांच जारी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal