Thursday , November 28 2024
नोएडा स्कूल बंद, प्रदूषण नोएडा, डीएम मनीष कुमार, ग्रेटर नोएडा स्कूल, दिल्ली-NCR प्रदूषण, स्कूल बंद आदेश, हवा की गुणवत्ता, बच्चों की सुरक्षा, Noida schools closed, pollution in Noida, DM Manish Kumar, Greater Noida schools, Delhi-NCR pollution, school closure order, air quality index, child safety, नोएडा में प्रदूषण, स्कूल बंद खबर, ग्रेटर नोएडा प्रदूषण अपडेट, नर्सरी से 12वीं तक स्कूल बंद, बच्चों की सुरक्षा आदेश, Pollution in Noida, schools closure update, Greater Noida pollution news, schools closed from nursery to class 12, child safety measures,
नोएडा में प्रदूषण

प्रदूषण के चलते नोएडा में 12वीं तक के स्कूल मंगलवार को भी रहेंगे बंद

नोएडा। दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए गौतमबुद्धनगर जिले के डीएम मनीष कुमार ने स्कूलों की फिजिकल क्लासेस पर पाबंदी को मंगलवार तक बढ़ा दिया है।

इस आदेश के तहत नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी क्षेत्र शामिल हैं। नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है।

विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन से ऑनलाइन क्लासेस संचालित करने की अपील की है। इसके साथ ही अभिभावकों को भी बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

मनोज शुक्ल

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com